शाहगंज-सोनभद्र (ज्ञानदास कन्नौजिया)। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं सालगिरह के अवसर पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले घोरावल शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर के

छात्र- छात्राओं को सोमवार को पाठ्य सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया । विद्यालय परिसर में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक यतिनंदनलाल, सहायक अध्यापक राजकुमार, एसएमसी अध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य, पूर्व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार

ज्ञानदास कनौजिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु पाठ्य सामग्री प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।कहा कि नौनिहालों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है इनके भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने की। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों से भी

शिक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद आदि आयोजनों मेंभी बढ़-चढ़कर पूरे मनोयोग से हिस्सा लेने को कहा। इस अवसर पर जैमूरत, प्रमिला ,चंपा ,कौशल्या आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal