
सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी सोनभद्र सहदेव कुमार मिश्र ने निर्देशित किया है कि थाना शक्तिनगर कृष्णशीला रेलवे स्टेशन के रेलवे साइडिंग के दोनों तरफ 150 मीटर की सीमा तक रखे हुये कोयले के आवाजाही पर कोई व्यवधान न डाले।इतना ही नही कृष्णशीला रेलवे साइडिंग के पास एनसीएल के भूमि पर भंडारित कोयला पूर्ब में सीज किया गया है।जो बर्तमान में भी यथावत है। भंडारित कोयला के आवाजाही उठान एवं परिवहन पूर्णरूपेण रोक है।जब तक कोई आदेश नही आता।स्थानीय लेखपाल द्वारा रेलवे साइडिंग के पास एनसीएल के भूमि पर भंडारित सीज कोयले एवं रेलवे साइडिंग के कोयले का चुने से सीमांकन करे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal