जगदीश/गिरीश तिवारी
डाला-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध तमंचा, कारतूस व गांजा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शनिवार कि सुबह लगभग छः बजे चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने गस्त के दौरान मह हमराहियों संग सेक्टर बी ओबरा चौराहे से अभियुक्त निखिल कुमार अग्रहरि पुत्र राजकुमार निवासी डाला को एक 315 बोर तमंचा जिंदा कारतूस व झोले में लेकर खड़े एक किलो दो सौ पचास ग्राम अवैध गांजा के साथ महावीर बंसल पुत्र राज

नारायण निवासी मलिन बस्ती को गिरफ्तार कर चोपन थाना पर एनडीपीएस एक्ट व आयुध अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। चौकी प्रभारी श्री द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ चोपन थाना पर पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त महावीर बंसल के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चोपन थाना निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी मुख्य आरक्षी परमेन्दर राय आरक्षी आनंद कुमार गोड़, रविकांत यादव शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal