
दुकान स्वामी ने पुलिस को सुचित कर कार्रवाई की मांग।
गुरमा सोनभद्र चोपन थाना परिक्षेत्र गुरमा पुलिस चौकी के महज एक किमी की दूरी पर गुरमा जिला कारागार मुख्य मार्ग गुरमा चौराहे के समीप बुधवार की मध्य रात्रि ईशान जनरल स्टोर्स से चोरों ने दुकान का छत सीट तोड़ कर लगभग 60 हजार रुपए नकद एवं समान चोर लेकर फरार हो गए।
प्राप्त समाचार के अनुसार दुकान स्वामी इरशाद अहमद ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार को 9 बजे दुकान बंद कर घर जाकर सोने चले जाते हैं। इसी क्रम में रात को दुकान बंद कर सोने चले गए थे। सुबह वृहस्पतिवार को दुकान खोला तो दुकान के छत टुटा और बिखरे समान देख कर हस्तप्रस्त रह गये और एकाउंट में नगद लगभग 60 हजार रुपए भी गायब थे। जिसकी सुचना गुरमा पुलिस चौकी को लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal