डीएम ने बैठक कर संबंधितों को अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने का दिया निर्देश
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)।जनपद मुख्यालय सहित सोनांचल के अन्य सरकारी जगहों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने की कवायद में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से लग गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को डीएम चन्द्र विजय सिंह ने कैम्प कार्यालय पर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय, सार्वजनिक भूमि, आवासों पर अवैध कब्जा को खाली कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक की । इस दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग की जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जे को तत्काल हटवाये जाने के निर्देश सम्बन्धितो को दिये। जहां पर रोड के

चौड़ीकरण का कार्य कराया जाना है, वहां के आस-पास के लोगो को अवगत करा दिया जाये, कि लोक निर्माण विभाग की जमीन को खाली करा दें, अन्यथा की स्थिति में वो स्वयं जिम्मेदार होंगें। राबर्ट्सगंज के बढ़ौली से कचहरी रोड का सीमांकन का कार्य चल रहा है, जिसके लिए रोड के किनारे अवैध तरीके से बनाये गये मकान, दुकान को खाली कराया जाये। रोड के किनारे अवैध कब्जे की वजह से लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कत के मद्देनजर रोड का चौड़ीकरण का कार्य कराया जाना है। डीएम ने सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह लोग लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे को खाली कराने की कार्यवाही करें। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal