बीजपुर(सोनभद्र) जन्माष्टमी अवकाश को लेकर शासन के गलत निर्णय से क्षेत्र के लगभग विद्यालय अब दो दिन बन्द हो गए। बताया जाता है कि पहले 18 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश घोषित किया गया था तब शिक्षकों ने 17 अगस्त को विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई करा कर 18 अगस्त के लिए बच्चों की छुट्टी कर दी और बच्चे घर चले गए। बाद में उसी दिन शाम को दूसरे आदेश में यह सूचना दी कि 18 को विद्यालय खुले रहेगें और जन्माष्टमी का अवकाश अब 19 अगस्त को होगा। इस गलत निर्णय से विद्यालय में ज्यादातर बच्चे 18 को भी नही आ पाए और 19 अगस्त को अवकाश रहने के कारण वैसे भी विद्यालय बन्द रहेगें। प्रशासन के छोटी सी चूक के कारण दो दिन बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी। इसको लेकर अभिभावकों में तरह तरह की चर्चाएं ब्याप्त है। उधर क्षेत्र के दुरूह इलाके में तैनात शिक्षकों का कहना है कि बच्चे दूर दराज से विद्यालय पढ़ने आते है घर घर जाकर 18 अगस्त को विद्यालय खुले रहने की सूचना देना अब सम्भव नही है। अभिभावक रामचन्द्र, अमित,लखन लाल,भुनेश्वर, रूपनारायण ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह बात कही की भविष्य में इस तरह की परेशानी न हो इसके लिए समय से छुट्टी की घोषणा की जाय।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal