संवाददाता–सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंहभारतवर्ष की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर शासन की मंशा के अनुरुप चलाये जा रहे *“आजादी का अमृत महोत्सव”* कार्यक्रम के तहत आज बुद्धवार को जनपदीय पुलिस विभिन्न थानों के दो पहिया एवं चार पहिया 112 पीआरवी वाहनों द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत तिरंगा रैली निकाली गयी जिसका शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शंकर मिश्र द्वारा किया गया ।
उक्त रैली कस्बा रॉबर्ट्सगंज के बढ़ौली चौराहे से शुरु हुई कचहरी से महिला थाना तिराहा होते हुए शीतला माता मन्दिर से हिन्दुआरी तक चली तथा उसके उपरान्त वापस बढ़ौली चौराहे पर समाप्त हुई । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन द्वारा राष्ट्रगान के उपरान्त पीआरवी कर्मियों तथा आमजन को मिष्ठान वितरण कर उक्त पीआरवी मार्च का समापन किया गया । तिरंगा मार्च पास्ट के माध्यम से आमजन के दिलों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना व देश के लिए प्रेम जागरूक करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को और बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी, प्रभारी डॉयल 112, प्रभारी निरीक्षक यातायात सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal