
सोनभद्र।महिला पुलिसकर्मियों के 04 किमी दौड़ प्रतियोगिता में आरक्षी शैलजा सिंह अव्वल रही।बताते चले कि आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क, सोनभद्र में महिला पुलिसकर्मियों के 04 किमी दौड़ प्रतियोगिता की गयी आयोजित, प्रथम पांच प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत आजादी की 75वीं वर्षगांठ को “अमृत महोत्सव” के रुप में मनाया जा रहा है । जिसके सन्दर्भ में आज दिनांक-16अगस्त को रिजर्व पुलिस लाइन के गेट से 04 किलोमीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के समस्त थाने/पुलिस कार्यालय के नागरिक महिला पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया तथा प्रतियोगिता का समापन पुलिस लाईन सोनभद्र में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में लगभग 80 महिला पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रथम पाँच प्रतिभागियों क्रमशः महिला आरक्षी शैलजा सिंह प्रथम स्थान, महिला आरक्षी नीतू सिंह द्वितीय स्थान, महिला आरक्षी दीपा पासवान तृतीय स्थान, महिला आरक्षी सपना मौर्या चतुर्थ स्थान व महिला आरक्षी प्रेमती पंचम स्थान* को पुरस्कृत करते हुए सभी प्रतिभागियों को भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए उतकृष्ट प्रदर्शन करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा शुभकामनायें दी गयी। इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती सन्तू सरोज सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal