
समर जायसवाल
दुद्धी।स्वतंत्रता दिवस पर कंपोजिट विद्यालय दुद्धी के बच्चों ने निकाली भव्य एवम् आकर्षक झांकी,धूमधाम से मना आजादी का अमृत महोत्सव — यूं तो बेसिक शिक्षा के सर्वांगीण विकास में ब्लॉक दुद्धी का स्थान अग्रणी पंक्ति में चलता ही रहा है लेकिन बात जब राष्ट्रीय पर्व की हो तो यहां के सांस्कृतिक कार्यक्रम अनूठे व दर्शनीय होते हैं।स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय दुद्धी के बच्चों ने बड़े ही आकर्षक और मनमोहक अंदाज में झांकी निकाली।इस भव्य जुलूस में भारत माता की झांकी के साथ ही आकर्षक परिधानों में सजे बच्चों संग स्काउट परिधान में अनुशासित ढंग से कतारबद्ध परिषदीय बच्चे हर किसी का ध्यान बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र मौर्य ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं। आज ब्लॉक दुद्धी के परिषदीय बच्चे पढ़ाई के साथ ही खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शीर्ष स्थान प्राप्त कर रहे हैं।कर्मठ शिक्षकों की लगन उनके विद्यार्थियों में ही प्रदर्शित होती है।उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों की अनुपम प्रस्तुति के लिए सराहना की।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शकील अहमद, एआरपी संतोष सिंह,श्रवण कुमार,ऋषि नारायण,अखिलेश कुमार,मनोज जायसवाल,शिक्षक ओमप्रकाश,जितेंद्र चौबे,अविनाश गुप्ता,नौशाद,पीयूष,रेनू कन्नौजिया,शगुफ्ता,अंजली साहू,अर्चना तोमर, किरन देवी आदि उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal