
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अंतर्गत देश भर में निकाली जा रही तिरंगा यात्राओं के क्रम में स्थानीय जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में भव्य तिरंगा यात्रा भारत माता की दिव्य झाँकी के साथ निकाली गई। यात्रा के पूर्व आजादी के अमृत महोत्सव की स्मृति में विद्यालय में

फलदार एवं छायादार वृक्षों का पौधरोपण अपना दल नेता मीनू चौबे,पूर्व ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता, बिंदू पाण्डेय,रामेश्वर पाठक,ओम प्रकाश पांडेय,राजीव मिश्र एवं प्रधानाचार्य द्विजेंद्रनाथ मिश्र, वरिष्ठ छात्र छात्राओं और शिक्षकवृंद के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। पौधरोपण के उपरांत विद्यार्थियों, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण,स्थानीय गणमान्य नागरिकों और गुर्मा पुलिस चौकी प्रभारी राजेश सिंह अपने दल-बल के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल रहे। यात्रा विद्यालय प्रांगण से निकलकर जेलकैंप,पुलिस चौकी और जिला

कारागार से होते हुए विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई।इस दौरान भारत माता की जय,वन्दे मातरम् एवं स्वतंत्रता सेनानियों की जयकारों से सम्बन्धित गगनभेदी नारे पूरे जोश के साथ गुंजायमान रहे। इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों सहित शिक्षकगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal