ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत न्याय पंचायत बुटबेढवा के कम्पोजिट विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा आज आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर चलाए जा रहे हर घर तिरंगा लहरेगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा और प्रभात फेरी क्षेत्र में निकाली गई। तिरंगा यात्रा विद्यालय परिसर से होते हुए रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग, राम मंदिर, थाना रोड, काली

मंदिर ,रामलीला ग्राउंड, आदर्श नगर, होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में पहुंचे। इस दौरान छात्र छात्राओं के द्वारा झंडा गीत एवं देश भक्ति गीत गाते हुए बच्चे भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम आदि नारा लगा रहे थे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहरेगा कार्यक्रम हेतु रैली

निकालकर इलाके के ग्रामीणों से अपील की गई कि सभी लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा अवश्य लगाएंगे तथा तिरंगे का सम्मान व सुरक्षा जरूर करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अंजू रानी सालनी कुमारी ,चंचला कुमारी पद्मावती देवी सहित समस्त शिक्षक गण शामिल रहे!

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal