ज्ञानदास कन्नौजिया/आशुतोष कुमार सिंह
शाहगंज( सोनभद्र)। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को शिक्षा क्षेत्र घोरावल अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। बच्चे हाथ में तिरंगा ध्वज लिए भारत माता की जय आदि नारे लगा रहे थे। इस दौरान सभी के भीतर राष्ट्रप्रेम की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी। रैली में शामिल बच्चे देश सम्बंधी विभिन्न नारों के जरिए लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत कर रहे थे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक यतिनन्दन

लाल, सहायक अध्यापक राजकुमार ,ग्राम प्रधान सुरसती देवी के प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान गुलाब सिंह चौहान, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानदास कनौजिया आदि ने सभी से देश की एकता और अखंडता के जलते हुए दीप को युग- युगान्तर तक प्रज्वलित रखने की बात कही। इसके साथ ही कहा कि शिक्षा व देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस मौके पर जयमूरत मौर्य, चंपा देवी ,प्रमिला ,कौशल्या समेत तमाम छात्र- छात्राएं व अभिभावकगण आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal