ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ लूटपाट में माहिर
चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे सिदार्थ शंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज सुनीता सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशनो, सर्कुलेटिग एरिया एंव ट्रेनो मे बढती चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह के निर्देशन मे निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह चौकी जीआरपी चोपन ,उ0नि0 विनोद कुमार सिंह चौकी जीआरपी चोपन व उ0नि0 बाढू यादव प्रभारी चौकी
जीआरपी रेनुकूट मय हमराह,हे0का0 नितिन कुमार यादव, का0रामबृक्ष सिंह यादव,का0आनन्द कुमार,का0अमित कुमार सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशन चोपन क्रासिंग के पास से दिनांक 11.08.2022 को समय 19.05 बजे 03 शातिर अभियुक्त 1.राजू गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता निवासी मारकुण्डी थाना चोपन जनपद सोनभद्र मूल पता केशवपुर थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उम्र 37 वर्ष, 2. आजाद पुत्र स्व0 गुलगुल निवासी छोटा मिर्जापुर नरईपुर के पास थाना अदलाहट जनपद मिर्जापुर उम्र 21 वर्ष, 3. निशान्त जायसवाल उर्फ गोलू पुत्र मुन्ना जायसवाल निवासी डाडी राम रोड पड़री बाजार थाना पड़री जपनद मिर्जापुर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से क्रमशः अभियुक्त 1. राजू गुप्ता उपरोक्त के कब्जे से प्राप्त 04 अदद मोबाइल 2. अभियुक्त आजाद उपरोक्त के कब्जे से प्राप्त 04 अदद मोबाइल तथा अभियुक्त निशान्त उर्फ गोलू के कब्जे से प्राप्त 08 अदद मोबाइल उपरोक्त अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल बरामद 15 अदद चोरी की मोबाइल एवं चोरी की एक अदद मोटर साइकिल हीरो सूपर स्प्लेन्डर नं0 UP 64 AK 4422 बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण राजू गुप्ता,आजाद व निशान्त जायसवाल उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओ में चालान कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।बरामद शुदा माल की कीमत- कुल कीमती लगभग 3,22000/- रुपये
अपराध करने की तरीका- रेलवे स्टेशन एव ट्रेनो से यात्रा कर रहे यात्रियो के सामान की चोरी करना ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
- निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह चौकी जीआरपी चोपन थाना जीआरपी मिर्जापुर
- उ0नि0 विनोद कुमार सरोज प्रभारी जीआरपी चोपन थाना जीआरपी मिर्जापुर
- उ0नि0 बाढू यादव चौकी जीआऱपी राबर्टगंज थाना जीआरपी मिर्जापुर
- हे0का0अशोक कुमार सिंह चौकी जीआरपी चोपन
- हे0का0 नितिन कुमार यादव चौकी जीआरपी चोपन
- का0 रामबृक्ष सिंह यादव चौकी जीआरपी चोपन
- का0 अमित कुमार सिंह चौकी जीआरपी चोपन
- का0 आनन्द कुमार चौकी जीआरपी चोपन सोनभद्र रहे।