जनपद न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को किया रवाना
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव प्रथम ने गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा यात्रा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसके तहत हर घर तिरंगा का अभियान जनपद सोनभद्र के सुदूर गांवों में प्रचार वाहन व रैली के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है जो 17 अगस्त तक
चलेगा। जनपद न्यायाधीश ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर लोग अपने घरों पर तिरंगा जरूर लगाए। उन्होंने यह भी कहा कि 13 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किए गए वादों से कोई पक्षकारों की जीत और हार नहीं होती है,बल्कि आपस में प्रेम सौहार्द बनी रहती है व परिवार के बच्चों पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। आगे कहा कि इस अदालत के माध्यम से वादों को निस्तारण से समय व धन दोनों की बचत होती हैं। उन्होंने कहा कि सोनभद्र जनपद आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यहा शिक्षा का स्तर कम होने के कारण ज्यादातर लोग अंधविश्वास के पचड़े में पड़ कर अनावश्यक विवादों में पड़ जाते हैं इसको लेकर विवाद उत्पन्न हो जाता है। इसलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य न्याय सबके लिए है ।समाज के अंतिम पायदान तक गरीब और जरूरतमंदों को न्यायालय पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर संजीव कुमार त्यागी प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, मो.अली अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत,सूरज मिश्रा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट समेत कई न्यायिक अधिकारी व पीएलवी मौजूद रहे ।