
आशुतोष कुमार सिंह/ज्ञानदास कन्नौजिया
शाहगंज (सोनभद्र)। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को एसबीएस इंटरनेशनल स्कूल खजुरी इंटरमीडिएट के शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत खजुरी खुर्द, खजुरी कला गांव में घर-घर तिरंगा झंडा घर के महिलाओं व पुरुषों को वितरित


किया। तिरंगा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी के घर-घर जाकर 15 अगस्त के दिन अपने घरों के दरवाजे तथा छतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया। प्रधानाचार्या सरोज मौर्या ने बताया कि देश इस समय आजादी के 75 साल पूरे होने का

जश्न मना रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक नागरिक को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर आजादी का जश्न मनाने आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि अभियान 13 अगस्त से 17 अगस्त तक क्रियान्वयन किया जाएगा। गांव में घर-घर झंडा वितरण में विद्यालय के शिक्षक राहुल, चाँद शिक्षिका मानी, नीलम, कविता, अर्पणा, अनुराधा सहित अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal