जगदीश/गिरीश तिवारी।
डाला-सोनभद्र।स्थानीय नगर क्षेत्र के चढ़ाई स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में गुरुवार को रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं ने स्वनिर्मित राखी छात्रों की कलाई पर राखी बांधी। छात्रों ने उन्हें बहन मानकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया और उपहार भी दिए। शुक्रवार को भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन पुरे देश में मनाया जाएगा। एक दिन

पहले गुरुवार को सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में अपने हाथ से निर्मित राखी नन्ही मुन्नी बच्चियों ने बच्चों कि कलाई में बांधकर मुंह मिठा कराया।विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास पूर्वक भाई बहन के इस

त्योहार को धूमधाम से मनाया। शिक्षिकाओं ने बच्चों को राखी का महत्व बताया कहा कि यह भाई बहन का पवित्र त्यौहार है सभी लोगों को एक साथ यह त्यौहार मनाना चाहिए। इस अवसर पर डायरेक्टर जितेंद्र कुमार यादव, चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार यादव प्रिंसिपल रविन्द्र मुंडियाल, शिक्षिका ज्योति गुप्ता, मिथिलेश अनिल दीपक तिवारी आदि मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal