विधायक रामदुलारे गोंड ने निकाली बाईक रैली

ओम प्रकाश रावत

‘हर-घर तिरंगा’ अभियान को लेकर लोगों को किया जागरुक

विंढमगंज-सोनभद्र। आजादी के 75वां वर्षगांठ पर पूरे भारतवर्ष में मनाए जा रहे अमृतमहोत्सव के उपलक्ष में आज दोपहर दो बजे भारतीय इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान से क्षेत्रीय विधायक रामदुलारे गोंड के अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र से देशभक्ति गीतों से पूरा परीक्षेत्र गुंज रहा था बाइक जुलूस यात्रा के दौरान विधायक ने कहा हर घर तिरंगा लगाने व सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया।


भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केशरी उर्फ बुल्लू के नेतृत्व में आज सुबह से ही भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान पर इलाके के दर्जनों मोटरसाइकिल में तिरंगा झंडे को बांधकर तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी पूरी जोर-शोर से की जा रही थी। इसी बीच लगभग 2:00 बजे दुद्धी विधायक राम दुलारे गोंड के आगमन पर रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम, भारत माता की जय, तिरंगा हमारी शान है, हर घर तिरंगा लहराएगा के नारों के साथ इस तिरंगा यात्रा को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी के साथ ही साथ खुद इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर इलाके के हलवाई चौक, सुभाष तिराहा, मुडिसेमर तिराहा, सलैयाडीह, कोन मोड़,

हरनाकछार, कोलिनडूबा, केवाल, धूमा, पटेलनगर, मेदनिखाड, मूडिसेमर होते हुए पुनः बाइक तिरंगा यात्रा भारती इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान पर आकर समाप्त हुआ। तिरंगा यात्रा के दौरान अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि आजादी के 75वां वर्ष पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अमृत महोत्सव का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है आगामी 13 अगस्त से 17 अगस्त तक हमारे देश के सारे रहवासी अपने अपने घरों पर तिरंगे झंडे को लगाएंगे तथा अपनी सक्रिय भागीदारी राष्ट्र को सशक्त करने के लिए सुनिश्चित करेंगे इस दौरान मनीष मद्धेशिया, राजन चौधरी, संजय कुमार गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, शेषमणि चौबे ,ओम प्रकाश यादव, लव कुश चंद्रवंशी, सुरेंद्र गुप्ता, रवि रंजन पटेल, रामचंद्र जयसवाल, मंटू सोनी, अमित केसरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे

Translate »