चुर्क-सोनभद्र। संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क मुख्यालय प्रथम फीडर के अंतर्गत बिजली बिल बकाया राशि की और वसूली के लिए विभाग एक्शन में आ गया है। बकायेदारों के खिलाफ विभाग द्वारा विद्युत विच्छेदन के साथ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। 2 माह से अधिक के बकायेदारों को विभाग की ओर से बिद्युत डिस्कनेक्शन रसीद जारी किया गया है। इसी क्रम में पिछले कई सप्ताह से बिजली विभाग ने बिजली के बड़े बकाएदारों को नोटिस थमाना शुरू कर दिया गया है बिजली विभाग के अवर अभियंता अम्बुज प्रजापति और अन्य बिजली कर्मियों द्वारा बकायेदारों के यहां पहुंचकर नोटिस दिया जा रहा है। नोटिस मिलने के बाद उपभोक्ताओं को 15 दिनों के अंदर अपने बिजली बिल का बकाया जमा करने की हिदायत दी जा रही है। बकाया जमा नहीं करने की स्थिति में विभाग द्वारा उपभोक्ता की बिजली को काट दिया जाएगा। अवर अभियंता अम्बुज प्रजापति ने बताया कि पहले चरण में मुख्यालय प्रथम फीडर के 200 बड़े बकाएदारों को नोटिस दिया जा रहा है। जिन्हें नोटिस दी जा रही है उसमें सभी बड़े बकायेदारों हैं। उनके जिनमें विभाग का 10 हजार रुपये से अधिक का बकाया है उन्हें नोटिस थमाया जा रहा है तथा बिद्युत विभाग उन बिजली बकाएदारों पर भी कार्रवाई करेगा जिन्होंने बिजली बिल की बड़ी बकायेदारी में किस्त बनवाया था यदि वह बकाएदार अपनी बिजली बिल किस्त समय से नही जमा करते हैं तब उनकी भी बिजली काटी जायेगी।