ऐतिहासिक हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर प्रधान, सदस्यों ने की बैठक

  • मारकुंडी ग्राम सभा के दुरुह पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में हर घर तिरंगा फहराने की बनाई रणनीति


  • गुरमा सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी सभा के पंचायत भवन के प्रांगण में ऐतिहासिक हर घर तिरंगा यात्रा से लेकर फहराने को लेकर नवनिर्वाचित प्रधान उधम सिंह यादव ने अपने सदस्यों समेत प्रबुद्ध व्यक्तियों संघ बैठक कर रणनीति बनाई। उक्त सम्बन्ध में मदन मोहन यादव ने बताया कि मारकुंडी ग्राम सभा बृहद क्षेत्र फल के साथ दुरुह पहाड़ी
  • ग्रामीण अंचलों में अशिक्षा के अभाव के साथ पहाड़ियों नदियों के बीच बसे लोगों के सम्पर्क मार्ग के अभाव के साथ एक – एक घर तक ऐतिहासिक हर घर तिरंगा फहराने के साथ जनचेतना के लिए भी जागरुक करना होगा। इस सम्बन्ध में प्रधान ने 13,14,15 अगस्त तक हर घर तिरंगा पहुंचाने का उत्तरदायित्व सदस्यों एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों को सौंपने के साथ अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी को आव्हान किया। उक्त मौके पर मुख्य रुप से ग्रामीण महिला पुरुष समेत क्षेत्र के शम्भू, अमर नाथ, रामबली, मल्टी, चंद्रशेखर, सोमारू, बंसन्त, राजू, सिद्धार्थ प्रबुद्ध लोग भी उपस्थित थे।
Translate »