जगदीश/ गिरीश तिवारी
डाला-सोनभद्र। बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के दुर्गा टोला में मंगलवार को जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में आयोजक नागेश्वर प्रसाद गोंड प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति व जनजाति अपना दल के नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके बाद विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज ने एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी ताकत दिखाई। ईष्टदेव की पूजा अर्चना करने के बाद हाथों में तिरंगा व आदिवासी झंडा लेकर विशाल रैली निकाली गई जो वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग होते हुए चयनित स्थल दुर्गा टोला मैदान में समाप्त हुई।कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति की झलक दिखाई दी। युवक-युवतियां परंपरागत परिधान में नजर आए। मंच पर पारंपरिक शैली में आदिवासी नृत्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
युवक-युवतियों द्वारा आधुनिक संगीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। अतिथियों का स्वागत आदिवासी लोक गीत पेश कर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी संरक्षण एवं प्रकृति संस्कृति संवर्धन हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ युएन ओ द्वारा नौ अगस्त को आदिवासी दिवस घोषित किया गया था तब से आदिवासी दिवस देश ही नहीं बल्कि विश्व भर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री गोंड ने कहा कि आदिवासी समाज स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है।सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर रही भाजपा सरकार व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार के प्रति आदिवासी समाज का भरोसा निरंतर बढ़ रहा है भारत का आदिवासी समाज भाजपा के नेतृत्व में सुरक्षित है।इस दौरान दिनेश बियार राष्ट्रीयकारिणी के सदस्य अपना दल यस,जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी,जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी संतोष साहनी, दयाशंकर निषाद, धीरें,द्र रोहित बिंद, राजन जयसवाल, शीला मरावी, ओम प्रकाश शर्मा ,लवकुश भारती,राजेश अग्रहरी, छोटेलाल साहनी ,उमेश सिंह पटेल,बद्री सिंह, प्रभुनाथ खरवार, श्याम नारायण प्रधान, जमुना यादव,ओमप्रकाश गोंड, आनंद कुमार, सेक्टर संयोजक टाटा चौधरी, शरद गोंड आदि मौजूद रहे।