ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुली सामुदायिक भवन टहरिया खोली में मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि दुद्धी विधान सभा के विधायक ने पूजापाठ कर बिधिबिधान से कार्यक्रम की शुरुआत की।इस अवसर पर विंढमगंज क्षेत्र के सैकड़ों गाँवों से हजारों

आदिवासी समुदाय के लोग ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत सदस्य के अलावा क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में दूर दूर से आए आदिवासी कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक करमा नृत्य, शैला नृत्य, गीत और अन्य परम्परागत नृत्य से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को तिलक लगा कर अतिथियों का स्वागत आदिवासी मंच ने बढ़चढ़ कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 23 दिसम्बर 1994 को निर्णय लिया था कि 9 अगस्त को

प्रत्येक वर्ष आदिवासी समाज के लोगों द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के रूप में एक पर्व की भांति यह दिवस मनाया जाएगा। इस दिन आदिवासी समाज अपने आवादी के अधिकारों और हक हुक़ूक़ को बरकरार रखने के लिए यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष धूम धाम से मनाता आ रहा है। विधायक ने आदिवासी मंच को बड़ा देव मंदिर बनवाने का घोषणा करते ही जय बड़ा देव का

नारा से महफ़िल गूंज गया। ग्रामीणों ने विधायक से रेलवे स्टेशन महुअरिया के बगल में बना ब्रिज से आवागमन बहाल करने की मांग किया जिससे छात्र छात्राओं सहित ग्रामीणों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर ग्राम प्रधान महुली अरविंद जायसवाल मनोज मिश्रा उदय शर्मा मनोज भारती चन्द्र प्रकास रामचंद्र गोंड अवधेश शर्मा अंतु राम जादून गोंड सुमित गोंड मंदिश गोंड मीरा सिंह गोंड उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र पनिका ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal