भाजपाइयों ने निकाला तिरंगा यात्रा

नवीन चंद

कोन-सोनभद्र-आजादी के 75वा वर्ष पर भारत अमृत महोत्सव के तहत भाजपाइयों ने मंगलवार को पड़रक्ष से तिरंगा यात्रा निकाली जिसमे बाईक से चलकर जगह जगह रुकते हुए देश भक्ति नारा लगाते हुए सलियाडीह,हर्रा, रामगढ,खेमपुर,कोन, रोरवा,चेरवादिह होते हुए कचनरवा बाजार में समापन हुआ।

जिसमें ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शंशाक शेखर मिश्रा, सुनील जायसवाल, प्रभास पांडेय, शिव कुमार गुप्ता, शिव प्रसाद, अलख शुक्ला, राकेश तिवारी,आदि लोगो ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया।

Translate »