बेदखली के मामले पर अनपरा तापीय परियोजना बैकफुट पर।


अताप ने बेदखली की नोटिस जारी किये जाने से किया इंकार।
• डिबुलगंज पुर्नवास क्षेत्र मे पुर्नबहाल होगी पेयजलापुर्ति, अधिग्रहण से पृथक भूमियो का प्रबन्धन करायेगा सीमांकन।

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की अनपरा तापीय परियोजना हेतु भूमि अर्जन अधिनियम-1894 के तहत अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र के अनपरा, औडी, कुलडोमरी में अधिग्रहित कुल 1788.435 एकड़ भूमि में से 885.56893 एकड़ भूमि सरकारी भूमि, स्वामित्व सम्बन्धी विवाद, माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बनवासी सेवा आश्रम एवं अन्य में पारित आदेश दिनांक-22.08.1983 व 20.11.1986 के क्रम में सर्वे सेटलमेंट एवं रिकार्ड आपरेशन की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन होने तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा-4 की उपधारा-1(ए) के तहत रक्षित वन भूमि बनाये जाने हेतु विज्ञापित होने के कारण भूमि अर्जन अधिनियम-1894 की धारा-48(1) के तहत अधिग्रहण की प्रक्रिया से पृथक कर दी गयी थी व अर्जन का प्रत्याहरण कर लिया गया था तथा वर्तमान में इन्हीं भूमियों पर डब्लुआई, लाल टावर, काशी मोड, एच.एस.सी.एल आदि कालोनिया, डिबुलगंज, अनपरा गांव समेत पुरे अनपरा नगर पंचायत की लगभग तीस प्रतिशत से ज्यादा की आबादी निवासरत है जिन्हें बेदखल किये जाने हेतु अनपरा प्रबंधन द्वारा मुनादी करवाई जा रही थी व सार्वजनिक सूचना जारी की गयी थी। सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा द्वारा जिसके विरुध्द सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सैकड़ों पन्नो का मय संलग्नक पत्र प्रेषित किया गया था। प्रकरण की गम्भीरता व पत्र में उल्लिखित तथ्यों तथा संलग्न अभिलेखों का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा श्री मिश्रा के पत्र पर उर्जा विभाग को कार्यवाही करने का निर्देश देते हुये जवाब मांगा गया था जिसके क्रम में अनपरा तापीय परियोजना के महाप्रबंधक प्रशासन राधे मोहन द्वारा विशेष सचिव, उर्जा विभाग उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित रिपोर्ट मे बताया है कि अताप द्वारा बेदखली हेतु कोई कार्यवाही व नोटिस जारी नहीं की गयी है वही दुसरी ओर अपने जवाब के बिल्कुल विपरीत परियोजना प्रबन्धन द्वारा पेयजलापुर्ति बाधित कर व अन्य भिन्न-भिन्न तरीको से निवासरत आबादी को अपना कब्जा छोडने पर मजबुर किया जा रहा है।

इस संदर्भ मे बीते सोमवार की शाम को अनपरा तापीय परियोजना के सीजीएम कार्यालय मे सीजीएम अनपरा की अध्यक्षता मे अताप के राजस्व, सिविल व इलेक्ट्रिकल विभाग के वरीय अधिकारियो तथा इस मामले मे प्रभावित परिवारो की ओर से पंकज मिश्रा के मध्य बेदखली व डिबुलगंज पुर्नवास क्षेत्र समेत अन्य स्थानो पर अनपरा तापीय परियोजना द्वारा की जा रही पेयजलापुर्ति रोके जाने के प्रकरण को लेकर लम्बी वार्ता हुई जिसमे मुख्य महाप्रबंधक की ओर से डिबुलगंज पुर्नवास क्षेत्र मे पुर्व की भांति पेयजलापुर्ति बहाल करने तथा अताप हेतु अधिग्रहित भूमि मे से पृथक की गयी भूमि का सीमांकन कराये जाने का आश्वासन दिया गया है। इस दरम्यान अताप के अधिकारियो समेत पुर्व बीडीसी विनोद गुप्ता आदि भी मौजुद रहे।

Translate »