सत्यदेव पांडे
चोपन-सोनभद्र। सोमवार की देर सायं मुहर्रम के नवमी का जुलूस आलम व बड़ी और छोटी ताजिया के साथ स्थानीय बकरीदिया इस्लामिया स्कूल इमाम चौक से बड़ी ताजिया और छोटी ताजिया रेलवे सब्जी मार्केट से वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग होते हुए चोपन जामा मस्जिद में दूसरे ताजिया से मिलान करते हुए चोपन मुख्य मार्केट से ओवरब्रिज होते हुए रेलवे मैदान से इमाम चौक पर सभी ताजिया को रखा गया। जहाँ जलसा व प्रोग्राम रखा गया बाहर से आए हुए औलमा व इकराम सगीर साहब क़िब्ला, शहनवाज़ हसन सोनभद्री,परवेज
साहब क़िब्ला ने हसन व हुसैन की याद में मनकबत व नजराने अकीदत पेश की । इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली,सेक्रेटरी महफुज आरिफ,हाजी गयासुद्दीन , डां सत्येन्द्र आर्य,नाजिम खान, नजमुद्दीन ईदरिशी,शोएब अहमद, बरकत अली, सलीम खान,चिराग अली,इमरान अहमद,रिजवान अहमद व हुसैनी कमेटी की तमाम सदस्य व सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम बन्धु, माताएं बहने मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन जामा मस्जिद के पेश इमाम सद्दाम हुसैन कादिरी ने किया।वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक चौबंद रहे।