ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत न्याय पंचायत बुटबेढ़वा में संचालित कमपोजिट विद्यालय विंढमगंज में आज बच्चों ने आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर विद्यालय प्रांगण में अध्यापकों की निगरानी में मानव श्रृंखला से भारत का नक्शा बनाया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने मौके पर बताया कि आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन हेतु बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया यादव ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव अर्थात स्वतंत्रता की ऊर्जा का अमृत, स्वतंत्रता
संग्राम की सेनाओं की प्रेरणा का अमृत, नए विचारों और प्रतिज्ञाओं का अमृत के साथ-साथ आत्मनिर्भरता का अमृत काल है भारत की आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में भारत की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए केंद्र सरकार की एक अद्वितीय पहल है जनभागीदारी
की भावना से महोत्सव को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बच्चों और शिक्षकों द्वारा भारत के आजादी में शहीद हुए अपने अमर वीर सपूतों को याद किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त बच्चों और शिक्षक अनुराग तिवारी, श्वेता जायसवाल, सालनी कुमारी, पद्मावती देवी, चंचला कुमारी ने पूरे उत्साह के साथ बच्चों का उत्साह वर्धन करके कार्यक्रम को सफल बनाया।