सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के नेतृत्व में सभी जिला पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत झण्डे मे डण्डा लगाकर तैयार करते रहे। वही इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आजादी के इस अमृत महोत्सव को हर घर तिरंगा फहराने व देश कि गरिमा बढाने के साथ एकता का संदेश के प्रति राष्ट्रीय भावना को जागृत करने का संदेश दे रहे है। 15 अगस्त को आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे है देश इसे

अमृत महोत्सव के रुप मे मना रहा है यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने हर घर तिरंगा लगाने का आवाह्न किया है जिसे हम सभी कार्यकर्ता मिलकर पूरा करेंगे । भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हर घर तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता देनी है, जिससे यह कार्यक्रम सफल हो सके आजादी के अमृत महोत्सव पर यह एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया जिससे पूरा देश गौरवान्वित है हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत घर घर तिरंगा झण्डा लगे यह हम सभी कार्यकर्ता बूथवार व गांव गांव झण्डा पहुंचाने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, संतोष शुक्ला, विनोद पटेल, अनूप तिवारी, महेन्द्र पाण्डेय, दीपक दूबे, बलराम सोनी, अभिषेक गुप्ता, अरुण सिंह, राकेश मेहता, कैलास तिवारी, वरुण तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal