दो दिन बीतने के पश्चात भी सुध नहीं टोल प्लाजा विभाग को।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। वाराणसी शक्तीनगर मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन रेलवे पुलिया के समीप दो दिन पूर्व वाहन के धक्के लगने से लावारिस पशु के मरने की सुचना सड़क निर्माण कम्पनी को देने के पश्चात भी आज तक नहीं हटाये जाने के कारण सलखन बाजार वासियों में आक्रोश व्याप्त है।
प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार की रात एक लावारिस पशु सलखन रेलवे पुलिया के समीप अज्ञात वाहन के धक्का लगने से मर गया था। जिसकी सुचना सलखन बाजार के मुलचंद जयसवाल, शिवदयाल,सुभाष भारती दयाराम दिनेश इत्यादि लोगों ने सड़क निर्माण कम्पनी टोल प्लाजा के सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवगत भी कराया गया था। लेकिन दो दिन बीतने के पश्चात भी आज तक विभागीय अधिकारियों की तरफ से कोई पहल नहीं किया गया जिससे सलखन बाजार के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal