ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के बागेसोती में खंड शिक्षा अधिकारी कोन देवमणी पाण्डेय ने गायत्री उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बागेसोती, चंद्रभान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागेसोती विद्यालय संचालित पर खंड शिक्षा अधिकारी देवमणी

पाण्डेय और उनकी टीम ने जांच पड़ताल के बाद मान्यता नहीं होने पर स्कूल में ताला बंद करा दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जब तक मानक पूरा कर मान्यता नहीं हो जाए। विद्यालय नहीं खोला जाए। इसके बाद वे डी. सी शांति उच्तर माध्यमिक विद्यालय दूबवा बागेसोती पर

जांच की। यहां भी विद्यालय बगैर मान्यता के संचालित होना पाया गया। तीनो स्कूलों में ताला बंदकर उन्होंने संबंधित स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का प्रवेश निकटवर्ती परिषदीय

विद्यालयों में कराने का निर्देश दिया। इससे बच्चों की पढ़ाई में कोई व्यवधान नहीं आने पाए।इसके बाद भी यह विद्यालय खुले मिले तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal