यज्ञ मंडप की परिक्रमा को उमड़ी भीड़

यज्ञ मंडप की परिक्रमा को उमड़ी भीड़

  • अखंड भंडारे में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
  • रामगढ़ गुरौटी रोड पर शिव सरोवर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में चल रहा कार्यक्रम
    फोटो:
    सोनभद्र। सर्व धर्म सम भाव के संकल्प के साथ भिखारी आश्रम रामगढ़ के गुरौटी रोड पर शिव सरोवर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में वृहस्पतिवार को पाचवें दिन शिव पुराण महायज्ञ में यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं शिव पुराण की कथा सुनकर भक्तगण भाव-विभोर हो गए। इस दौरान चल रहे अखंड भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
    कार्यक्रम के आयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली बाबा ने बताया कि यज्ञाचार्य एवं आचार्यों योगेश तिवारी व कौशल तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के जरिए विधिवत पूजन-अर्चन के बाद शिव पुराण महायज्ञ शुरू हुई। वातावरण शुद्ध बनाए रखने के लिए जड़ी बूटियों एवं हवन सामग्री से हवन किया गया। ताकि लोग निरोग रहें। आचार्य पंडित उमाशंकर त्रिपाठी जी महाराज के जरिए शिव पुराण कथा सुनाई गई। जिसे सुनकर भक्तगण भाव विभोर हो गए। आचार्य कौशल तिवारी द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया। भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्या, विमला देवी, रामा देवी, कालो देवी, प्रेमावती,आशा देवी, भिखारी बाबा, रेवती तिवारी, हीरा, सत्यनारायण जायसवाल आदि भक्तगणों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा किया। इस दौरान ॐ नमः शिवाय के उद्घोष से समूचा स्थल गुंजायमान रहा। अंत मे हवन-पूजन के बाद आरती की गई। वहीं अखंड भंडारे में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । आचार्य दिनेश कुमार पांडे, शैलेंद्र तिवारी, प्रमोद तिवारी, मुन्ना बाबा, बच्चन महाराज, परमानंद महाराज आदि लोग मौजूद रहे।
Translate »