ओमप्रकाश रावत
दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत डूमरडीहा के महेंद्र पनिका के घर के सामने क्रीड़ांगन खेल मैदान का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक राम दुलारे सिंह गौड़ के द्वारा होगा। सरकार की मंशा अनुरूप गांव में ही खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया गया है जिसको लेकर ग्राम पंचायत

डुमरडीहा में खेल मैदान की व्यवस्था ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया है ।जिसका उद्घाटन कार्यक्रम 4 अगस्त सुबह 10:00 बजे विधायक दुद्धी राम दुलारे सिंह गोंड़ के कर कमलों के द्वारा होगा वही कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख दुद्धी रंजना मणि चौधरी के द्वारा किया जाएगा। जिसको लेकर ग्राम प्रधान के द्वारा सभी ग्रामीण व आम जनमानस से अपील किया है कि खेल मैदान उद्घाटन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे जिससे कि ग्रामीण अंचल के लोग अपने खेलकूद की प्रतिभा को दिखा सके जिससे क्षेत्र का नाम रोशन हो। यह जानकारी ग्राम प्रधान के द्वारा दी गई और अपील किया गया कि सभी समय से उपस्थित रहे।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal