ओबरा-सोनभद्र। (सतीश चौबे)। नगर पंचायत ओबरा का हाल खराब है बरसात में यहां की सड़कों पर लबालब भरा पानी लोगों के आवागमन के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। हालत यह है कि नगर पंचायत की कई सड़कें पानी में डूबी हुई है अफसोस इस बात का है कि इन सड़कों को देखने के लिए नगर पंचायत का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं आता इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। यहां की सड़कों पर भरा पानी लोगों के लिए दुर्घटना का सबब भी

बन गया है किसी तरह से पैदल किनारा कस के आवागमन कर सकते हैं लेकिन बाइक सवार वह साइकिल सवार गिर जाते हैं घायल होने के बाद करीब-करीब आधा दर्जन से अधिक लोग अस्पताल भी पहुंच चुके हैं लेकिन नगर पंचायत प्रशासन का ध्यान ही नहीं है। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है यही हाल सेक्टर 8 की सड़कों का है जहां कई स्थानों पर लबालब पानी भरा हुआ है स्थानीय लोगों ने आवागमन के लिए नगर पंचायत प्रशासन से बातचीत भी की लेकिन स्थानीय लोगों की बातों को अनसुना कर दिया ऐसे में इसका अंदाज़ा सकते हैं कि नगर पंचायत प्रशासन नगर की खुशहाली सुंदरीकरण वह विकास के बारे में कितना गंभीर है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal