पत्रकार मनोज तिवारी की माताश्री के त्रयोदशाह पर लोगों ने अर्पित की पुष्पांजलि

मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी

सोनभद्र। जनपद का ऐतिहासिक औद्योगिक सीमेंट नगर डाला जो अब नगर पंचायत डाला वन चुका है। ऐसे नगर के तिवारी कटरा निवासी संभ्रांत नागरिक एवं वरिष्ठ पत्रकार मनोज तिवारी और सनोज तिवारी की माताश्री के त्रयोदशाह में जिले के पत्रकारों, साहित्यकारों, समाजसेवियों, उद्यमियों और नगर वासियों ने बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दिवंगत महान आत्मा की शांति के लिए उनके चित्र पर पुष्पांजलि

अर्पित कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए शत-शत नमन किया। इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं सीमेंट निगम के सार्वजनिक क्षेत्र के आंदोलन के संघर्षशील व जुझारू साथी राजेश द्विवेदी, प्रख्यात गीतकार डॉक्टर रचना तिवारी, नशा उन्मूलन के प्रणेता और प्रखर समाज सेवी अखिलेश कुमार पांडेय, युवा समाजसेवी रविंद्र देव पांडेय, पत्रकार रामजी दुबे, शशि चौबे समेत अल्ट्राटेक सीमेंट अधिकारी कर्मचारी एवं नगर के संभ्रांत नागरिक और उनके तमाम इष्ट मित्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Translate »