सिगरौली।सिंगरौली जिले के देवसर ब्लाक अंतर्गत झुरही,सज़हर व बघबुड़वा ग्राम के 250 आदिवासीयो को हिंडालको महान ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत मच्छरदानी का वितरण किया,बारिश की शुरुआत होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है,वर्षा जहाँ किसानों के लिये वरदान है तो मलेरिया के लिये भी आदर्श मौसम होता है,यैसे वक्त में हिंडालको महान के कंपनी प्रमुख सेन्थिलनाथ व मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी का भी मानना है कि हमें वनांचलों में निवासरत लोगो को मलेरिया से बचाव हेतु जागरूकता कैम्प का संचालन हो साथ ही जरूरतमंद लोगो को मच्छरदानी प्रदान की जाय। इसी उद्देश्य के परिपालन में हिंडालको महान के सी.पी.पी.विभाग से आदर्श व लॉजिस्टिक विभाग से मदन महापात्रा ने सी.एस.आर.विभाग के साथ मलेरिया से बचाव जागरुकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुये आमजनों को मलेरिया रोग से बचाव हेतु लोगो को मच्छरदानी का वितरण किया । मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आदर्श ने बताया कि आज उनका जन्म दिन है और इस जन्मदिन में मुझे आपको ये मच्छरदानी देने का अवसर प्राप्त हुआ जो मेरे लिये सौभाग्य का दिन है ,साथ ही मलेरिया के कारण बनने वाले मच्छरों की प्रजातियो व पैदा होने की उन समस्त परिस्थितियों से अवगत कराया जिससे मलेरिया के मच्छरों के अनुकूल वातावरण बनाता है।वही कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुये लॉजिस्टिक हेड मदन महापात्रा ने लोगो को स्वच्छता पर विशेष जोर देने की बात कही व मच्छरदानी को मलेरिया से बचाव का सबसे सस्ता हथियार बताया,वही वन विभाग से पहुचे अन्य अधिकारी शमशेर सिंह व अरुण तिवारी ने भी लोगो को मलेरिया से बचाव हेतु अन्य संसाधनों से भी अवगत कराया।कार्यक्रम का संचालन करते हुये सी.एस.आर.विभाग से बीरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि हमारा सी.एस.आर.विभाग उच्च मलेरिया प्रभावित गांव के लोगों के बीच शिविर लगाकर मच्छरदानी वितरण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इस मौके पर सी.एस.आर.विभाग से विजय वैश्य,धीरेंद्र तिवारी,अरविंद वैश्य, खलालू व संविदाकार शंकर सिंह मौजूद रहे ।