बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मामले की जांच करेंगे तहसीलदार।
बभनी।विकास खण्ड बभनी के असनहर गाव मे पीए किसान निधि सत्यापन के नाम पर पैसा वसूलने का वीडीओ वायरल होने के बाद हडकंप मच गया .विडियों मे लेखपाल लोगो से पैसा वसूलते नजर आए।

बीते शुक्रवार को असनहर गांव के क्षेत्रीय लेखपाल गाव मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सत्यापन करने पहुचे थे।जहां पी एम किसान निधि का सत्यापन करना था।लेखपाल गांव मे घुम घुम कर वसुली कर रहे थे आजिज लोगो ने लेखपाल का वसुली करते वीडियो बना कर वायरल कर दिया।वायरल वीडियो मे लेखपाल गाव मे लोगो से लिए पैसे को बताते हुए कहते सुनाई दे रहे है कि मै रिटायर होने वाला हुं और रिटायरमेंट के पहले लेखपाल गांव को सोना के तराजू पर तौल के जाता है।साथ ही लोगो से लिए पैसे को भी स्वीकार किया।ग्रामीण गणेश ,सुखदेव ,बद्री ,ने बताया कि लेखपाल ने सीमा पार कर दी पहले भी इस तरह से गाव मे अवैध वसूली कर चुके है।ग्रामीणों ने लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की माग की है।
वायरल वीडियो की जांच तहसीलदार से करायी जा रही है वही क्षेत्रीय लेखपाल अशोक गुप्ता को निलम्बित कर दिया है है।
शैलेन्द्र कुमार मिश्र,उपजिलाधिकारी दुद्धी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal