उपभोक्ता अवधेश कुमार जायसवाल ने उपजिलाधिकारी को सौंपा शिकायत की प्रार्थना पत्र
दुद्धी~सोनभद्र(समर जायसवाल) : तहसील अंतर्गत गत दिनों जावर स्थित पेट्रोल पंप के पास उपभोक्ता अवधेश कुमार जयसवाल अपने स्कूटी ड्यूट में पेट्रोल भराने के आशय से पहुंचे उन्होंने टंकी फुल कराने के लिए पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मी से कहा। ततपश्चात् पेट्रोल टंकी में 6:32 लीटर कर्मचारी ने पेट्रोल फुल किया और इसकी रसीद भी उपभोक्ता को जारी की, जिसमें 619:48 रुपए उपरोक्त तेल का कीमत वसूला गया, यह वाक्या दिनांक 17 जुलाई 2022 रात्रि
7:58 पर घटित हुई। अवधेश कुमार जायसवाल नें बताया कि
मेरी गाड़ी स्कूटी ड्यूट की टंकी कंपनी द्वारा निर्धारित साढे़ 5 लीटर की है और 6.32 लीटर पेट्रोल मेरे गाड़ी स्कूटी में डाला गया, जबकि उपभोक्ता के गाड़ी में लगभग 500ml पूर्व में पेट्रोल मौजूद थी इस प्रकार 820 +500 ml = एक दशमलव 32 लीटर पेट्रोल ज्यादा भरा गया, जबकि कुल टंकी की क्षमता कंपनी द्वारा निर्धारित साढ़े 5 लीटर की है l इस प्रकार इंडियन आयल फर्म भोले बंशीधर पेट्रोल पंप जाबर मोड दुद्धी सोनभद्र द्वारा अवैध रूप से घट तौली कर उपभोक्ता से धन उगाही की गई l इस आशय की सूचना उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु अभी तक कोई कार्रवाई से अवगत उपभोक्ता को नहीं कराया गया है, जिससे उपभोक्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है l उपभोक्ता का कहना है कि घटतौली के माध्यम से पेट्रोल पंपों पर लाखों रुपए की अवैध वसूली की जा रही है l जिसकी निष्पक्ष जांच हो।