घोरावल~सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। तहसील के राजस्व गांव जोगनी की गरीब जनता ने 30 जुलाई को विधायक अनिल कुमार मौर्य के जनता दरबार में अपनी फरियाद सुनाई। गरीब ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि 1997 में कुछ व्यक्तियों को
जीवन यापन करने के लिए सरकार द्वारा 97 लोगों को जमीन का आवंटन किया गया था और पट्टेदारों को जमीन पर कब्जा दे दिया गया था परंतु कुछ जमीन पर दबंग भू माफियाओं का कब्जा था जिस वजह से कब्जा नहीं हो पाया और आज तक हम लोग दर बदर भटकने के लिए मजबूर हैं। इस संबंध में उप जिलाधिकारी घोरावल के द्वारा 17 जुलाई 2022 को टीम
गठित कर कानूनगो मटरू लाल के नेतृत्व में जमीन की पैमाइश की गई परंतु दबंगो द्वारा अभी तक कब्जा नहीं छोड़ा गया । ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा भी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है जिस वजह से हम लोगों का कहीं पर सुनवाई नहीं हो रहा है जबकि भू माफियाओं के पास जमीन संबंधी कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में विधायक द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की भू माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए गरीबों की जमीन पर जल्द से जल्द कब्जा हटाया जाए। इस मौके पर गुलाब, कमलेश, सुरेश, छोटेलाल, सीताराम, विजय कुमार, मिठाई, कुलपति या चुनरी, लालजी, पंचू एवं गांव के अन्य पीड़ित फरियादी मौजूद रहे।