लोक कलाओं के संरक्षण एवं संबर्धन पर दिया जाये जोर: एडीएम
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत ‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’ का अपर जिलाधिकारी नमांमि गंगे आशुतोष दूबे, प्राचार्य वन्दना सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी राजेश कुमार खैरवार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, विजय शंकर चतुर्वेदी, दीपक केसरवानी, सुनील तिवारी, अजय प्रताप कटियार नामित सदस्यों ने साहित्य, संगीत एवं कला की देवी मॉ सरस्वती के

प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सोनभद्र जनपद की सांस्कृतिक विधाओं-लोक गायन, लोकनाट्य, भजन, लोक गीत बिरहा पार्टी आदि के कुल 33 प्रतिभावान कलाकारों का चयन निर्णायक मण्डल द्वारा किया गया। जनपद के लोक कलाकारों ने राजकीय महिला महाविद्यालय छपका में अपनी शानदार प्रस्तुति दर्ज करायी। कार्यक्रम की सराहना करते हुए एडीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सोनभद्र के लोक कलाकारों द्वारा

प्राचीन भारतीय लोक गायन एवं संगीत के विविध आयामों को जीवंत किया गया। ये सांस्कृतिक विधाएं ही किसी भी देश समाज की सशक्त अर्मूत धरोहर होती है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे कार्यक्रमों द्वारा जनपद की सांस्कृतिक मानवीय धरोहर को प्रोत्साहित कर राष्ट्रीय पटल पर पहुॅचाने का कार्य करती है। इन्ही कलाकारों में से आगे बढ़ते हुए पदमश्री पुरस्कारों को सुशोभित करते है। राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी कलाकारों की प्रस्तुति का गहनता से अवलोकन करते हुए उनकी अन्दर छुपी हुए प्रतिभा को निखारने पर बल दिया, उन्होंने सभी कलाकारों के शानदार अभिनव एवं मंचन पर बधाई दी। इस मौके पर युवराज सिंह संरक्षक सूचना केन्द्र, मुकेश कुमार, जगदीश प्रसाद, आर्यभट्ट सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal