जगदीश/ गिरीश तिवारी
डाला-सोनभद्र।स्थानीय बाड़ी क्षेत्र में धान की रोपाई संपन्न होते ही शनिवार को किसान महिलाओं द्वारा बन बहुली उत्सव सुबे के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड के आवास पर उनको मिठाई खिलाकर लाचारी गीत गाकर धूमधाम से मनाया गया। बताया गया कि किसानों की पूर्व से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए धान की रोपाई समाप्त होते ही किसानों द्वारा बन बहुली कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसके तहत
शुक्रवार को धान रोपाई समाप्त होते ही शनिवार को कार्यक्रम में मौजूद मंत्री श्री गोंड को धान का पौधा व मिठाई खिलाकर उत्सव आरंभ किया गया। उत्सव में सोहर गीत,लचारी गीत गाकर नाचते गाते खुशियां मनाई गई इस दौरान महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाकर अधिक उपज के लिए अन्न देवता से प्रार्थना किया गया। समय-समय पर बारिश होने के लिए इंद्र देव से विनती की गई।इस दौरान पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार संदीप पांडेय, गुड्डू गोंड, अविनाश पांडेय, लव-कुश भारती, यशोदा, मीना देवी, रेखा, संतरा, मनसा, अंगीता, किरणष सुमन आदि मौजूद रहे।