विकासखंड घोरावल में 15 दिवसीय योगा प्रशिक्षण का हुआ समापन

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। विकासखंड घोरावल के प्रांगण में चल रहे 15 दिवसीय योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज 29 जुलाई को समापन समारोह संपन्न हुआ। बताते चलें कि विगत 15 दिनों से विकासखंड घोरावल के प्रांगण में सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक योगा प्रशिक्षण का आयोजन चल रहा था जिसमें क्षेत्र के तमाम महिला, पुरुष भाग लेकर

योगासन का लाभ ले रहे थे। योगा का प्रशिक्षण योगाचार्य दिनेश कुमार पाल योगी (प्रयागराज) एवं योग शिक्षिका कंचन मौर्या योगी (प्रतापगढ़) द्वारा कराया जा रहा था जिसका आज विकासखंड घोरावल के सभागार में अजय कुमार मौर्य की अध्यक्षता में समापन सभा कर संपन्न किया गया। सभा का संचालन अरुण कुमार मौर्य के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारत भूषण भारती ग्राम पंचायत अधिकारी एवं

विशिष्ट अतिथि विंध्यवासिनी मिश्रा क्लर्क रहे। सभा की शुरुआत मुख्य अतिथियों को अजय कुमार मौर्य के द्वारा अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर किया गया संचालक अरुण कुमार मौर्य द्वारा योगाचार्य दिनेश कुमार पाल व कंचन मौर्य को महामानव भगवान बुध की प्रतिमा भेंट किया गया। इसी क्रम में कार्तिकेय मौर्य सम्राट द्वारा मुख्य अतिथियों को महामानव भगवान बुद्ध

की प्रतिमा भेट की गई इस अवसर पर राकेश, रामचंद्र,अशोक आशीष, फुल नाथ, कृष्णकांत, हरीनाथ, सीता, कंचना, आरती, संध्या, रागिनी एवं क्षेत्र के योग करने वाले तमाम महिला पुरुष उपस्थित रहे। इस बीच शिक्षकों द्वारा बताया गया कि महामानव भगवान बुद्ध ने विश्व को योग करने का माध्यम बताया जिसके द्वारा हम अपनी जिंदगी की सारी व्याधियों को दूर कर सकते हैं अतः हमें अपने दैनिक दिनचर्या में योगा को अपनाना पड़ेगा।

Translate »