ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय कस्बे के बच्चों ने सेंट ए बी आर पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम मुर्धवा रेणुकूट में पढ़ने वाले एक छोटे से कस्बे क्षेत्र के छात्र छात्राओ ने सुविधा के अभाव में भी अपने मेहनत के बलबूते अपने स्कूल में सीबीएससी बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान क्रमशः लाकर बाजी मार अपने क्षेत्र एवं गांव का नाम रोशन किया। आदित्य कुमार जायसवाल पुत्र अमलेश कुमार 95% पाकरअपने स्कूल में प्रथम स्थान लाया निवासी विंढमगंज , खुशी सिंह 94 % ,नफीस अहमद पुत्र मकबूल आलम 94% पाकर दूसरे स्थान पर रहे निवासी
हरनाकछार,आर्यन कुमार पुत्र सुनील कुमार केशरी 94 % पाकर तीसरे स्थान पर रहे और आर्यन केसरी ने गणित विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त कर एक मिसाल कायम किया,तीसरे स्थान पाने वाले आर्यन केसरी के पिता सुनील केसरी निवासी विंढमगंज से जब हमारी बातें हुई तो उन्होंने बताया कि मैं अपने अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए जी तोड़ मेहनत करके एक छोटा सा भोजनालय है उसी से अपने बच्चों का पढ़ाई लिखाई का खर्च चलता है और अपने बच्चे को इंजीनियर बनाना चाहते हैं इनके पास और भी कोई साधन सुविधा नहीं है। वही प्रथम स्थान पाने वाले आदित्य के पिता से जब बातें हुई उनके पास कोई साधन सुविधा नहीं रहते हुए भी एक बाजार में छोटा सा प्रसाद की दुकान करते हुए अपने बच्चे को पढ़ाने का संकल्प लिया है और अपने बच्चे को डॉक्टर इंजीनियर बनते हुए देखना चाहते हैं ,सरकार को चाहिए कि ऐसे प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए कस्बे गांव के क्षेत्र के लोगों को सरकारी साधन सुविधा मुहैया कराना चाहिए ताकि गांव देहात के भी बच्चे आगे आएं अपने गांव क्षेत्र और देश का भी नाम रोशन करें ।