मोबाइल टावर के लिए मेदनीखाड के ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज मेदनीखाड विकासखंड दुद्धी क्षेत्र के लोगों को मोबाइल सिग्नल न मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। समस्या को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने गुरुवार को मेदनीखाड बाजार में प्रदर्शन कर शीघ्र मोबाइल टावर लगाने की मांग की।

क्षेत्र के ग्रामीण श्रवण कुमार , संजय कुमार, भरत लाल, रमेश कुमार,संजय राम,मंटू पटेल, सुनिल,गोलू कुमार, गौतम पटेल, बिगन बैठा, आदि ग्रामीणों का कहना था कि एक ओर पूरा देश डिजिटल इंडिया की दौड़ में शामिल हो रहा है। पूरा व्यापार सहित कार्यालयों के कार्य को भी ऑनलाइन किया जा रहा है। लेकिन क्षेत्र के मेदनीखाड, सुखडा, धुमा, आदि ग्राम में आज भी मोबाइल नेटवर्क तक नहीं पकड़ पा रहा है। जिस कारण ग्रामीणों की अपने नाते रिस्तेदारों व सगे संबंधियों से फोन पर बात तक नहीं हो पाती है। ऐसे में डिजिटल इंडिया का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहा है। जिस कारण ग्रामीणों को तीन चार किमी दूर ऊंची जगहों में जाकर बात करनी पड़ती है। इसी वजह से न तो बैंकिंग सुविधा मिल पा रही न ही, सहज जन सेवा केंद्र का लाभ गांव में किसी मोबाइल कंपनी का नेटवर्क काम नही करता है। कभी कभार सिग्नल आ भी गए तो बात भी सही से नहीं हो पाता है। जिस कारण ग्रामीणों की अपनी सगे संबंधियों व नाते रिश्तेदारों से बात तक नहीं हो पाती है। जिस कारण ग्रामीणों का देश दुनिया से संपर्क कट सा गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार से क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की मांग की है। उन्होंने समस्या का शीघ्र समाधान न होने पर आंदोलन करने की बात कही !

Translate »