डाला~सोनभद्र(जगदीश/गुड्डू तिवारी)। टूटी रेल पटरी से पांच एक्सप्रेस ट्रेनें और दर्जनों मालगाड़ियां गुजर गईं। संयोगवश कोई हादसा नहीं हुआ। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने मालगाड़ी ड्राइवर को रोककर पटरी का ज्वाइंट प्लेट खुला होने की जानकारी दी। सलैयबनवा-गुरमुरा स्टेशन के बीच पनारी गांव के चैना टोला में गुरुवार सुबह पुल के पास ज्वाइंट प्लेट खुला देख ग्रामीण सन्न रह गए। प्लेट के चारों बोल्ट और ज्वाइंटर

खुले पड़े थे। इस बीच, रेणुकूट से आ रही मालगाड़ी को ग्रामीणों ने रुकवाया। उन्होंने मालगाड़ी ड्राइवर को सारी जानकारी दी। ट्रेन को बेहद धीमी गति से आगे बढ़ाते हुए ड्राइवर सलैयबनवा स्टेशन पहुंचा उसने रेल पटरी का ज्वाइंट प्लेट खुलने की रिपोर्ट की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची इंजीनियरिंग टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पटरी के खुले ज्वाइंट प्लेट को ठीक किया। इस दौरान कॉशन पर गाड़ियां चलाई गईं। सलैयबनवा के स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने जिस मालगाड़ी को रोककर ज्वाइंट प्लेट खुले होने की जानकारी दी उस पर वह भी सवार थे। पूरे घटनाक्रम की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal