सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। जनपद के विकास खण्ड नगवां में वर्ष 2021-22 मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत कराये गये कार्यों व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत लाभार्थियों को दिये गये आवासो को लेकर 28 जुलाई से प्रारम्भ होने वाली सोशल ऑडिट व ग्राम सभा बैठक से पूर्व विकास खंड नगवां सभागार में गुरुवार को आयोजित सोशल आडिट इन्ट्री कान्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान ने कहा की
सोशल आडिट एक अनिवार्य प्रक्रिया है, जिसे हर हाल मे पुरा किया जाना है। सोशल आडिट का कार्य पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ पूरा किया जाय। कहा कि यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लिया जाय की सोशल आडिट के दौरान कराये गये कार्यों के अभिलेख टीम को अनिवार्य रूप से मिल जाय। उन्होंने सोशल ऑडिट बैठक के दौरान ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे। खण्ड विकास अधिकारी राकेश सिंह, जिला सोशल आडिट कोआर्डिनेटर राजेन्द्र प्रसाद, ब्लॉक कोआर्डिनेटर सुरेन्द्र देव पाण्डेय, बीआरपी सुनील कुमार आदि उपस्थित रहें।