घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। आज महानिदेशक स्कूली शिक्षा के निर्देश के क्रम मे घोरावल ब्लॉक मे विद्यालयों की सघन जांच के लिए जिले की 10 टीमों के द्वारा औचक
निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में न्याय पंचायत बकौली मे बी ई ओ कर्मा अरविंद यादव ने निरीक्षण किया जिसमे सभी विद्यालयों मे उपस्थिति नामांकन एम डी एम कंपोजिट ग्रांट स्पोर्ट ग्रांट के साथ बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की जांच की गयी। हमारे संवाददाता से बात-चीत के दौरान श्री अरविंद ने
बताया महानिदेशक स्कूली शिक्षा के निर्देशानुसार सोनभद्र के सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है क्योंकि सोनभद्र पिछड़ा इलाका होने के कारण बच्चों के शिक्षा स्तर को ऊंचा करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज हमारे द्वारा नौ विद्यालयों की जांच की गई जांच में सब कुछ सही पाया गया सभी जगह शिक्षक उपथित रहे। प्राथमिक विद्यालय औराही मे शिक्षा मित्र संध्या सिंह तथा प्राथमिक विद्यालय कुसुम्हा मे शिक्षा मित्र पुष्पा त्रिपाठी अनुपस्थित पायी गयी इसलिए उनका एक दिन का मानदेय रोकने की संस्तुति की गयी है।