जिला कारागार में पहली बार बंदी महिला के बच्चे का जन्म दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मना

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार शाहजहांपुर में बंदी महिला के बच्चे जन्म दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त सम्बन्ध में जिला कारागार मिजाजी लाल जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला कारागार में बंदी सुधार और कल्याण कार्यक्रम के तहत तथा बंदियों को अवसाद , तनाव

मुक्त रखने तथा बच्चों की खुशी व तनाव मुक्त रखने और महिला बंदिय बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए कारागार में आये दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को बंदी महिला रीता के तीन वर्षीय बच्चे अनुराग का जेल प्रशासन के व्दारा महिला बैरिक में बच्चे का जन्म दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर सभी

महिला बंदियों के 10 बच्चों को गिफ्ट ,केक,फल कुरकुरे चिप्स,बिस्कुट,पाठ्य पुस्तक,तथा स्लाडर झुला भेंट किया गया। महिला बंदियों ने गीत संगीत, के साथ बच्चे का जन्म दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। उक्त अवसर पर मुख्य

रूप से मुख्य अतिथि सचीव/न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशुतोष तिवारी,इनर व्हील क्लब अध्यक्षा निधि मिश्रा , निवर्तमान अध्यक्ष नीलम गुप्ता, सचिव सुनीता गर्ग सुधा प्रसाद,ज्योति गुप्ता,ज्योति शर्मा इत्यादि लोग अधिकारी समाज सेवी संस्थाएं के लोग भी उपस्थित थे।

Translate »