विंढमगंज क्षेत्र से कांवरियों का एक विशाल जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय बाजार क्षेत्र के कई गांव से बूटवेढ़वा, सलैयाडीह, हरनाकछार, धरतीडोलवा अन्य गांव से सावन माह का पवित्र महीना बाबा भोलेनाथ को खुश करने का माह माना जाता है लोगो का कथना अनुसार भोले भक्ति करने का और बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने का श्रेष्ठ महीना माना गया है। आज मंगलवार दोपहर बाद एक साथ कांवरियों का जत्था बोल बम के लिए रवाना हो गए कांवरियों का जत्था बोल बम के नारा है बाबा एक सहारा है, बाबा नगरिया दूर है जाना

जरूर है, हर हर महादेव, बोलबम, जय महाकाल के नारों से विंढमगंज बाजार क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था शिव भक्तों का जो बाबा धाम के लिए जोश नजर आ रहा था दो साल कोरोना काल में प्रतिबंध लगने से इस क्षेत्र के कावरिया बम बाबा भोलेनाथ के दरबार मे नही जा सके थे पाबंद खत्म होने के बाद ऐसा नजारा बहुत दिनों बाद विंढमगंज बाजार क्षेत्र में देखने को मिला लोगों को देख कर ऐसा लग रहा था कि जैसे बेसब्री से इस क्षेत्र के कांवरिया बम पवित्र सावन के महिने का इंतजार कर रहे हो। बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए लगभग 300 से 400 कावरिया बम सीता मोड़ मां काली मंदिर, शिव मन्दिर, बाबा डीहवार,राम मंदिर,महावीर मंदिर, सूर्य मंदिर पर

पूजा अर्चना करते हुए बोल बम जाने वाले कांवरियों का जत्था भक्ति गानों की धुन पर डीजे पर नाचते गाते हुए काली मन्दिर मोड़, मुड़ीसेमर चौराहा, सीतामोड़ चौराहा,साहू चौक, हलवाई चौक,बाबा डीहवार के मंदिर घूमते हुए बाबा बैजनाथ धाम के लिए 5 बस, लगभग 8/10 छोटी गाड़ियों पर बैठकर रवाना हुए इस मौके पर रघुवर केशरी मिष्ठान भंडार के तरफ से खीर प्रसाद का वितरण,गोपाल मिष्ठान भंडार के द्वारा पेड़ा केले का प्रसाद एवम सियाराम गुप्ता होटल के द्वारा हलवा फल का जलपान का सभी कांवरियों एवं क्षेत्र के लोगों को वितरण कराया गया काली मंदिर के पुजारी मनोज तिवारी द्वारा सभी कांवरियों को तिलक लगाया गया कांवरियों ने पुजारी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया,डीहवार बाबा के पुजारी हृदयानंद के द्वारा बम लोगो को तिलक लगाकर प्रसाद देते हुए आशीर्वाद दिया, महावीर मंदिर के पुजारी आनंद दुबे के द्वारा कांवरियों के माथे पर तिलक लगाकर तुलसी गंगाजल देते हुए उनके मंगल कामना की, वहीं पर शिव मंदिर पर उपस्थित वेद मोहनदास ब्रह्मचारी के द्वारा लोगों को टीका लगाकर लोगों की मंगलमय तीर्थ यात्रा की शुभकामनाएं दी। इस मौके विंढमगंज थाना प्रशासन के प्रभारी सूर्यभान की टीम कावरियो की सुरक्षा के मद्देनजर चुस्त दुरुस्त दिखी,कांवरियों के साथ-साथ उनके घर के परिजन लोग साथ में मौजूद थे झारखंड के बॉर्डर तक उनके साथ में छोड़ने आए और उनको खुशी खुशी बाबा धाम के लिए विदा किया।

Translate »