राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में “कारगिल विजय दिवस” का हुआ आयोजन।

गुड्डू तिवारी

ओबरा:-26 जुलाई 2022 को भारतीय सेना के वीर जवानों द्वारा 1999 ई. के कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को बुरी तरह पराजित कर कारगिल में अपनी विजय पताका फहराने तथा उस युद्ध में शहीद हुए सैकड़ों भारतीय जवानों के त्याग एवं बलिदान को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक डॉ.संतोष कुमार सैनी द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ( डॉ.) प्रमोद कुमार जी के दिशा निर्देशन में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का शानदार आयोजन कराया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कुमारी प्रज्ञा मिश्रा, कुमारी आशा, कुमारी शिवानी सिंह,कुमारी गरिमा सिंह, कुमारी हर्षिता पांडे, कुमारी अर्पिता पांडे के गणेश वंदना, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की बहुत ही सुंदर एवं अभिनव प्रस्तुति के साथ हुई। डॉ. संतोष कुमार सैनी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कारगिल युद्ध के कारणों, कारगिल युद्ध के घटनाक्रम एवं विजय की कहानी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि हम सभी को अपने देश के लिए अपना तन, मन, धन सब कुछ समर्पित करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। कुमारी गरिमा सिंह, अंजलि ,महिमा दुबे, कुमारी संजना केसरी ने जहां एक और कारगिल वियय एवम राष्ट्र भक्ति पर बहुत ही सुंदर एकल कविताएं प्रस्तुत की, वही कुमारी आशा, कुमारी गरिमा सिंह, कुमारी प्रज्ञा मिश्रा ,कुमारी शिवानी सिंह , कु. हर्षिता पांडे ,कुमारी अर्पिता पांडे ने संयुक्त रुप से एक के बाद एक लोगों के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना भर देने वाले बहुत ही सुंदर, मंत्रमुग्ध कर देने वाले समूह गीतों को प्रस्तुत किया। प्रोफेसर (डॉ.)राधाकांत पांडे एवं डॉ. महेंद्र प्रकाश ने भी कारगिल विजय के संबंध में अपने -विचारों को व्यक्त करते हुए युवाओं का देश सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार जी ने बताया कि हमारी सेना के जवानों ने जिस तरह से विषम परिस्थितियों में अपनी जान की बाजी लगाकर हमें विजय दिलाई, हमारे देश के सिर को गर्व से ऊंचा कर दिया, उसी तरह हमें भी यह प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि हम सभी देश के लिए मर मिटने को हमेशा तैयार रहेंगे । कार्यक्रम के अंत में कारगिल विजय पर महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं को एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। डॉ.विजय प्रताप सिंह यादव ने कार्यक्रम के आयोजन की तकनीकी व्यवस्था का संचालन किया।

उक्त कार्यक्रम में डॉ. राजेश प्रसाद, डॉ. विभा पांडे, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. महीप, डॉ. वैशाली शुक्ला इत्यादि प्राध्यापक गण, कार्यालय अधीक्षक श्री प्रमोद केसरी एवम धर्मेंद्र कुमार, कुंदन सरफुद्दीन ,कामेश्वर इत्यादि कर्मचारी गणों के साथ-साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में आशीष, विकांक रंजन, पूजा यादव, साधना यादव, अंजलि, संजना, संजीव, किरन, संगीता,पूजा, मीनू, रुक्मणि,अनुष्का सहित तमाम छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।

Translate »