बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
समग्र आदिवासी समाज का विकास होगा संभव- रुबी प्रसाद।
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत टेकुआरी में शनिवार को द्रौपदी मुर्मू को देश की सर्वोच्च पद पर राष्ट्रपति बनाए जाने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े के साथ समस्त आदिवासी समुदाय समेत सभी लोगों ने जमकर जश्न मनाया और दुद्धी विधानसभा की पूर्व विधायिका रुबी प्रसाद ने लोगों में मिठाईयों का वितरण किया और कहा कि चार राज्यों से जोड़ने वाले पिछड़े क्षेत्र में अब समस्त आदिवासी बनवासी समुदाय के लोगों का समग्र

विकास संभव होगा जिससे उन्हें अपना पूरा हक मिल सकेगा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पिछले साठ वर्षों से पिछड़े बहुत सारे त्रुटियों को सुधार कर नियम कानूनों में बड़े- बड़े संशोधन किए जा रहे हैं फर्जीवाड़ों पर रोक लगाए जा रहे हैं रिश्वतखोरी पर अंकुश लगाया जा रहा है प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सक्रिय कर दिया गयाऔर देश के हर नागरिकों

को उनका समान हक दिलाया जा रहा है इसी प्रकार हमारे समाज से जुड़ी एक ऐसी महिला का सर्वोच्च पद पर चयन किया गया जिसका उस पद पर आसीन होना असंभव था केंद्र सरकार के सहयोग के साथ इन्हें लाया गया जो जमीनी स्तर से उठकर अपने कठिन संघर्ष व अथक प्रयास से इस पद की हर व्यक्ति के दुःख-दर्द व उनके अधिकारों को समझ सकती हैं। इसलिए राष्ट्रहित में योगदान करना हर नागरिक का कर्तव्य होता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal