बीजपुर (सोनभद्र)। सरकार की मंशा के अनुसार शनिवार को बीजपुर थाना प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण के लिए प्रभारी निरीक्षक ने मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मौके पर 10 जमीन सम्बंधित

मामले महुली, पिंडारी, अंजानी, खम्हरिया आदि गांवों से आए जिनका मौका मुआयना के बाद निस्तारण किया गया। वही मौके पर उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि किसी तरह के विवाद को निपटारे के लिए थाने के द्वार सदैव खुले है। कोई किसी तरह के विवाद को लेकर आपसी तकरार न करें अन्यथा पुलिस को कानूनी कार्यवाही करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर लेखपाल संतोष यादव, अशोक कुमार,सर्वे लेखपाल विजय दुबे,
अमरजीत सिंह, उपनिरीक्षक विनोद यादव, ग्राम प्रधान रजमिलान बद्रीनाथ के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal