
सोनभद्र।अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा थाना अनपरा पर आयोजित “थाना समाधान दिवस” पर सुनी गयी जनता की शिकायतेंआज दिनांक 23.07.2022 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना अनपरा पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां पर शिकायतकर्ताओं से उनकी शिकायतों को मौके पर सुना गया तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए जिससे आमजनमानस को बिना वजह परेशान होना पड़े तत्पश्चात वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के संबंध मे फीडबैक भी लिया गया । इस अवसर पर थाना प्रभारी अनपरा निरीक्षक श्रीकान्त राय, चौकी प्रभारी रेनूसागर उ0नि0 चन्द्रभान सिंह सहित राजस्व व अन्य पुलिस के अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal